संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी जन शिकायतें, 142 शिकायतों के सापेक्ष 6 शिकायते निस्तारित
Article ID: 63452मिल्कीपुर, अयोध्या, 4 फरवरी। मिल्कीपुर तहसील के सभागार कक्ष में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। शिकायतों से जुड़े अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण समयावधि के भीतर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारित किए जाने का निर्देश दिए। दिवस में क्षेत्र से 142 शिकायते पेश हुई जिसमें 6 शिकायतों का निस्तारण एसडीएम अमित कुमार जायसवाल द्वारा मौके पर ही करा दिया गया। एसडीएम अमित कुमार जायसवाल ने समाधान दिवस में आए फरियादियों की एक-एक करके शिकायतों को सुनी। दिवस में थानाध्यक्ष कुमारगंज, गन्ना विकास अधिकारी, एडीओ कृषि हैरिंग्टन गंज, अमानीगंज, मिल्कीपुर, एडीओ पंचायत अमानीगंज, निरीक्षक उद्यान सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अमानीगंज अनुपस्थित रहे। दिवस की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम अमित कुमार जायसवाल ने बताया कि दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने हेतु जिला अधिकारी को आख्या रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। दिवस में तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार श्वेताभ सिंह, अनिल दुबे, एसडीओ अमित कुमार सिंह, सीडीपीओ विवेक शाही, पूर्ति निरीक्षक मुईद खान, एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार राव व खंड शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह, वन विभाग के बीट प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Article Viewed By :
1039
KEYWORD :: Ayodhya News
बेवसाईट पर प्रकाशित सभी लेख अयोध्या समाचार के लेखकों के द्वारा लिखे गये है। जिनका सर्वाधिकार बेवसाईट की प्रबंध समिति के पास सुरक्षित है। बिना लिखित अनुमति के वेबसाइट पर मौजूद लेख, फोटो या अन्य सामग्रियों को किसी भी स्वरूप में (प्रिंटिंग या सोशल मीडिया) प्रकाशित , प्रसारित या वितरित करना गैर कानूनी है। प्रतिलिप्यिधिकार अधिनियम 1957 तहत ऐसा करना दंडनीय है।