जलालपुर, अंबेडकरनगर, 3 फरवरी। विभिन्न मांगों को लेकर आल इंडिया फेयर शाप डीलर एसोसियेशन के राशन वितरण दुकानदार आगामी सात से नौ फरवरी तक ईपास मशीन बंद कर हड़ताल पर रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए तहसील अध्यक्ष चंद्रमणि द्विवेदी ने बताया कि बीते कई वर्षो से एसोसिएशन अपनी समस्याओं को लेकर मांग कर रहा है।इस बीच कई बार धरना प्रदर्शन और हड़ताल भी किया गया किंतु सुनवाई नहीं की गई।एक देश के अलग अलग प्रदेशों में अलग अलग नियम बनाए गए हैं। पूरे भारत में एक ही नियम होना चाहिए।एसोसियेशन की मांग है कि सभी कोटेदार को तीन सौ रुपए प्रति क्विंटल कमीशन अथवा 30 हजार रुपए मानदेय,50 लाख का बीमा, कोरोना काल में मृत कोटेदारों के परिजनों को अन्य प्रदेश की तरह 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता,2001 से लेकर अब तक का बकाया कमीशन,ऑनलाइन बायोमिट्रिक के बाद स्टॉक बिक्री, वितरण प्रमाणपत्र से मुक्ति और अन्य प्रदेशों की तरह हैंडलिंग चार्ज दिया जाय।तीन दिन के हड़ताल के बाद यदि सरकार ने सुनवाई नहीं किया तो हड़ताल करना मजबूरी होगा।