अंबेडकरनगर, 3 फरवरी। संस्कार भारती द्वारा पवित्र धार्मिक स्थली शिवबाबा प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय श्रवण क्षेत्र महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार प्रातः रन फॉर कल्चर श्रवण क्षेत्र से शिवबाबा तक आयोजित हुई,रन फॉर कल्चर शुभारंभ क्षेत्राधिकारी अकबरपुर सुरेश मिश्रा द्वारा किया गया । कुल 260 पंजीकृत प्रतिभागी जिसमें 90 महिला 170 पुरुष ने हिस्सा लिया। फैशन एंड मॉडलिंग शो कार्यक्रम में जिसमें निदेशक अपराजिता साजिंनय,जज सेलिब्रिटी मिस यू पी खुशबू तिवारी रहीं। मुख्य अतिथि केके तिवारी महाप्रबंधक अल्ट्राटेक सीमेंट टांडा,विशिष्ट अतिथि राजवंश श्रीवास्तव सहायक खाद्य आयुक्त की उपस्थिति रही। अंबेडकरनगर आइडियल कार्यक्रम में 200 से अधिक प्रतिभागीयों ने प्रतिभाग किया। जज की भूमिका में आदित्य जायसवाल रहे।

द्वितीय दिवस महोत्सव कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ आनंद बहल, बार एसोसिएशन महामंत्री आर्यन पटेल, डॉ हरीश सिंह, कमलेश श्रीवास्तव,आयोजक डॉ अनुपम पांडेय,मुख्य संयोजक शुभम अग्रहरि, श्रीवास्तव,ओम प्रकाश गोस्वामी संगम पांडे, मधुकर पांडेय,विनोद मिश्रा प्रशांत आदि लोगों की उपस्थिति रही। मीडिया प्रभारी विवेक पांडेय ने बताया कि शनिवार को महोत्सव में दंगल प्रतियोगिता आयोजित होगी।