अयोध्या, 3 फरवरी। । खंडासा पुलिस व सर्विलांस सेल ने बिजली के जनरेटर चोरी करने वाले 6 अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास चोरी के दस जनरेटर बरामद किए गए है। चोरों की गिरफ्तारी खंडासा पुलिस ने मडहा पुल इब्राहिमपुर के पास की गई है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि थाना खण्डासा व सर्विलांस सेल पुलिस की सयुक्त टीम ने चोरी के 10 जनरेटर के साथ 6 अंतर्जनपदीय शातिर चोरों की गिरफ्तारी व चोरी की घटना का अनावरण किया गया है। उन्होंने बताया कि ये सभी पकड़े गए चोर थाना कैंट क्षेत्र के है। पकड़े गए सभी चोर टेंट हाउस लाइट डीजे का काम करते हैंअयोध्या जनपद की खंडासा पुलिस व सर्विलांस सेल को सफलता हाथ लगी है।बिजली के जनरेटर चोरी करने वाले 6 अंतर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार किया गए है।जिनके पास चोरी के दस जनरेटर बरामद किए गए है। सभी चोरों की गिरफ्तारी खंडासा पुलिस ने मडहा पुल इब्राहिमपुर के पास की गई है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि थाना खण्डासा व सर्विलांस सेल पुलिस की सयुक्त टीम ने चोरी के 10 जनरेटर के साथ 6 अंतर्जनपदीय शातिर चोरों की गिरफ्तारी व चोरी की घटना का अनावरण किया गया है। उन्होंने बताया कि ये सभी पकड़े गए चोर थाना कैंट क्षेत्र के है।पकड़े गए सभी चोर टेंट हाउस लाइट डीजे का काम करते हैं और शादी विवाह समारोह से जनरेटर चोरी करते थे। इन पर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जनरेटर चोरी के मुकदमे दर्ज हुए थे। ये लोग जनरेटर चोरी करते थे फिर उसको लगभग 28 हजार रुपए में बेचते थे। चोरी की घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को डीआईजी व एसएसपी मुनिराज जी ने 20000 रूपये इनाम देने की घोषणा की। चोरी की घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को डीआईजी व एसएसपी मुनिराज जी ने 20000 रूपये इनाम देने की घोषणा की।