अयोध्या, 2 फरवरी । केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर किसानों बीच सपा के दिव्यांग नेता पंडित समरजीत ने लड्डू खिलाकर जताया अनोखा विरोध। किसानों को बजट में कोई सौगात न मिलने से खफा होकर केंद्र सरकार के बजट पर अपने गुस्से का इजहार किया। बीकापुर ब्लाक अन्तर्गत पिपरी जलालपुर चौराहे पर गुरुवार को दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत के नेतृत्व में किसान जुटे। किसानों ने कहा कि लड्डू इसलिए बांटा जा रहा कि केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया जा सके। पंडित समरजीत ने कहा कि केन्द्र सरकार ने बजट पास करके जनता को गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि किसानों, नौजवान बेरोजगारों तथा महंगाई के साथ भाजपा सरकार ने बजट में धोखा किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से लगातार जनता को धोखा देकर पूंजीपतियों को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के अन्न दाताओं ही नहीं करोड़ों बेरोजगारों और मध्यम वर्ग को भी ठगा गया है। इस मौके पर रामदीन कोरी, छोटेलाल निषाद, अक्षैवर वर्मा, अनिरुद्ध सिंह, भोलानाथ, रामरुप समेत तमाम किसान मौजूद रहे ।
Article Viewed By :
1102
KEYWORD :: Ayodhya News
बेवसाईट पर प्रकाशित सभी लेख अयोध्या समाचार के लेखकों के द्वारा लिखे गये है। जिनका सर्वाधिकार बेवसाईट की प्रबंध समिति के पास सुरक्षित है। बिना लिखित अनुमति के वेबसाइट पर मौजूद लेख, फोटो या अन्य सामग्रियों को किसी भी स्वरूप में (प्रिंटिंग या सोशल मीडिया) प्रकाशित , प्रसारित या वितरित करना गैर कानूनी है। प्रतिलिप्यिधिकार अधिनियम 1957 तहत ऐसा करना दंडनीय है।