अयोध्या, 2 फरवरी । सुरीली और मधुर आवाज के कारण सिंधी लोक गायिका भगवती नावाणी को सिंधी कोयल के नाम से जाना जाता था। वे अच्छी अभिनेत्री भी थी यह बाते भगवती नावाणी की 83वी जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी ने कही। रामनगर कालोनी स्थित जयंती कार्यक्रम में उनके चित्र पर माल्यार्पण व गोष्ठी आयोजित कर उन्हें याद किया गया।
उन्होंने कहा कि भगवती नावाणी प्रभु झुलेलाल महोत्सव के दौरान अयोध्या स्थित रामनगर कालोनी मे कई बार कार्यक्रम प्रस्तुत किए थे। श्री प्रेम प्रकाश आश्रम के साई महेंद्र लाल व भक्त प्रहलाद सेवा समिति के संरक्षक राजकुमार मोटवानी ने कहा कि भगवती ने भारत व दुनिया के कई देशों के मंचों पर तीन हजार से अधिक लोकप्रिय नाटक भी प्रस्तुत किए। शिवालय परिवार के महंत गणेश दास व युवा समाजसेवी हरीश सावलानी ने कहा कि भगवती नावाणी ने सिंधी फिल्मे झूलेलाल, लाडली, सिंधु जे किनारे,शल धीए न जमे,होजमालो व कंवर राम आदि मे अपना किरदार निभाया। सिंधु महिला परिवार की अध्यक्ष मुस्कान सावलानी ने कहा कि नावाणी को सिंधी समाज की लता मंगेश्कर के नाम से भी लोग पुकारते थे भगवती भारतीय लोकगायिका व अभिनेत्री थी वे सिंधी लोक संगीत जिसमें भजन, सूफी कलाम, सिंधी गीत आदि प्रस्तुत कर सिंधी भाषा व संस्कृति का प्रचार करती थी। इस मौके पर भजन लाल कालाणी, गोपी आडवानी,दयाल दास सेहता, अशोक आडवानी, गुंजन वलेशाह,नीरज केवलरामानी, राजेश चावला मौजूद थे।
Article Viewed By :
1058
KEYWORD :: Ayodhya News
बेवसाईट पर प्रकाशित सभी लेख अयोध्या समाचार के लेखकों के द्वारा लिखे गये है। जिनका सर्वाधिकार बेवसाईट की प्रबंध समिति के पास सुरक्षित है। बिना लिखित अनुमति के वेबसाइट पर मौजूद लेख, फोटो या अन्य सामग्रियों को किसी भी स्वरूप में (प्रिंटिंग या सोशल मीडिया) प्रकाशित , प्रसारित या वितरित करना गैर कानूनी है। प्रतिलिप्यिधिकार अधिनियम 1957 तहत ऐसा करना दंडनीय है।