अयोध्या में ग्रीन टाउनशिप हेतु 1194 एकड़ भूमि में प्रथम चरण के अर्न्तगत 487 एकड़ अधिग्रहीत
Article ID: 63430अयोध्या 02 फरवरी। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने तथा भव्य एवं समग्र विकास योजना की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आहुत की गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि जिन भी निर्माण कार्यो के कार्य लगभग पूरे हो गये है उनकी सूची बनाकर हैंडओवर की प्रक्रिया जल्द से जल्द प्रारम्भ करें। उन्होंने उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा अयोध्या में विकसित की जा रही ग्रीन टाउनशिप के प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, अपर जिलाधिकारी प्रभाकान्त अवस्थी, परियोजना निदेशक आरपी सिंह सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिशाषी अभियन्ता व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Article Viewed By :
1066
KEYWORD :: Ayodhya News
बेवसाईट पर प्रकाशित सभी लेख अयोध्या समाचार के लेखकों के द्वारा लिखे गये है। जिनका सर्वाधिकार बेवसाईट की प्रबंध समिति के पास सुरक्षित है। बिना लिखित अनुमति के वेबसाइट पर मौजूद लेख, फोटो या अन्य सामग्रियों को किसी भी स्वरूप में (प्रिंटिंग या सोशल मीडिया) प्रकाशित , प्रसारित या वितरित करना गैर कानूनी है। प्रतिलिप्यिधिकार अधिनियम 1957 तहत ऐसा करना दंडनीय है।