अयोध्या, 1 फरवरी । राम घाट आदर्शपुरम तिराहा खाले का पुरवा मे स्थित भागवत कृपा सेवाश्रम मे सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा आयोजन 2 फरवरी से होने जा रहा है। कथा कथाव्यास प्रेम मूर्ति संत मुक्तामणि शास्त्री के मुखार बिंदु द्वारा कही जाएगी। कथा शुरू होने से पहले भागवत कृपा सेवाश्रम आश्रम से कलश, शोभायात्रा सरयू तक निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा मे सिडनी ऑस्ट्रेलियावासी से आए हुए पंडित लोकेंद्र नाथ शर्मा श्रीमती रेशमा एवं समस्त शर्मा परिवार इस यात्रा में शामिल होंगे।

सरयू से जल अर्चन करने के बाद आश्रम में पहुंचकर कथा का शुभारंभ होगा। जो शाम 4ः00 बजे से रात्रि 7ः00 बजे तक चलेगी। जिसकी जानकारी देते हुए कथा व्यास प्रेममूर्ति संत मुक्तामणि शास्त्री ने बताया कि सात दिवसीय कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा से पहले शोभा यात्रा का सरयू तक निकाली जाएगी। जिसमें ऑस्ट्रेलिया से आए हुए भक्तगण शामिल होंगे।फिर उसके बाद कथा का शुभारंभ होगा। उन्होंने बताया कि इस सात दिवसीय कथा का पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ कथा का 9 फ़रवरी को समापन होगा। इस कथा में रेशमा शर्मा , जगेन्द्र शर्मा, देवकी रेड्डी पं चिन्ता मणि पान्डे, राममणि शास्त्री आदर्श मणि पान्डे अध्यक्ष पं राजेन्द्र कुमार जी महराज एंव राम कुमार सेवक जी महराज लोग शामिल होंगे।