अयोध्या, 1 फरवरी । केन्द्र सरकार के द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि यह बजट एक नये विजन के साथ विकास की अवधारणा को सम्बल प्रदान करेगा। सभी वर्गो के उत्थान के साथ गरीबों, किसानों, महिलाओं, वंचितों व युवाओं के सुन्दर भविष्य की रुपरेखा भी तय करेगा। बजट सर्वस्पर्शी, सर्वग्राही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वित्त मंत्री ने देश को आर्थिक दृष्टि से वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित करने को लेकर प्रभावी कदम बजट में उठाया है।

महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि बजट देश को विकसित करने की अहम कड़ी साबित होगा। यह समाज के हर वर्ग की आकांक्षा को पूरा करेगा। देश की अर्थव्यवस्था को इससे काफी सम्बल मिलेगा। महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि बजट पूरी तरह से लोककल्याणकारी है। जिसमें सर्वांगीण विकास की अवधारणा समाहित है। गरीबों, किसानो, महिलाओं के विकास को प्राथमिकता दी गयी है। यह हर क्षेत्र में विकास की नई सम्भावनाएं पैदा करेगा। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि बजट समग्र विकास को सुनिश्चित करेगा। सबका साथ सबका विकास की अवधारणा और मजबूत होगी। प्रत्येक नागरिक को हर दृष्टि सशक्त बनाने की ओर बजट एक अहम कड़ी साबित होगा।