अयोध्या, 31 जनवरी। सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा श्री राम चरित्र मानस व बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर की गई टिप्पड़ी के बाद राम नगरी के संत- महंतो में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अयोध्या स्थित तपस्वी जी की छावनी के पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने अपने आश्रम के बाहर स्वामी प्रसाद मौर्या का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर परमहंस दास ने पुतला दहन करने के बाद कहा कि सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ अगर एक्शन न लिया गया तो इसका परिणाम सपा मुखिया अखिलेश यादव को भी भुगतान पड़ेगा। इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला तपस्वी छावनी के परमहंस आचार्य के साथ महिलाएं भी मौजूद रही। महिलाओं ने भी स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ में नारेबाज़ी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। पुतला फूंकने से पूर्व सांकेतिक तौर पर परमहंस दास ने तलवार से स्वामी प्रसाद मौर्या की तस्वीर का गला भी काटा।