अयोध्या 30 जनवरी। राष्ट्रीय कुष्ट उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस के अवसर पर जनपद को कुष्ठ रोग मुक्त जनपद बनाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा स्वास्थ विभाग सहित जनपद के अन्य विभागों के अधिकारियों, एनजीओ प्रतिनिधियों, उपस्थित आम जन को सतत सार्थक प्रयास किए जाने पर बल देते हुए स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का उद्घाटन किया।

जिलाधिकारी ने 2030 तक कुष्ठ रोग को पूर्ण रूप से समाप्त किए जाने के भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के लक्ष्य को हासिल किए जाने को रेखांकित करते हुए बताया कि जागरूकता एवं ज्ञान के अभाव के कारण समाज में कुष्ठ रोग के प्रति कलंक एवं भेदभाव के चलते कुष्ठ रोग के फैलाव व उपचार के प्रति गलतफहमी बढ़ती जा रही है। कुष्ठ रोग से जुड़ा हुआ यह कलंक जीवन के अनेक पहलुओं जैसे कि सामाजिक प्रतिष्ठा, रोजगार के अवसरों, वैवाहिक एवं पारिवारिक जीवन को प्रभावित करता है। कुष्ठ रोग से लड़ने एवं कुष्ठ रोग को इतिहास बनाने के लिए बेहतर रणनीति, शीघ्र कुष्ठ रोगी खोज,उपचार एवं विकलांगता की रोकथाम हेतु प्रभावी रूप से कार्य किए जाने की जरुरत है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कुष्ठ अधिकारी सहित अन्य अधिकारी और विभागीय कर्मचारी उपस्थित हुए।