◆ जनकपुर के महंत ने रामनगरी अयोध्या के संतो को दहेज स्वरुप सौंपा है पत्थर

◆  दो फरवरी को अयोध्या आने की सम्भावना, सौपा जायेगा ट्रस्ट को

अयोध्या, 30 जनवरी । रामजन्मभूमि पर विग्रह निर्माण के लिए नेपाल स्थित काली गंडकी नदी से दो शालीग्राम की शिलाएं अयोध्या आ रही है। शिला को नेपाल में माता सीता के मायके स्थित जनकपुर मंदिर के महंत ने दहेज स्वरुप रामनगरी अयोध्या के महंतो को सौंपा है। दोनो शिलाएं करीब 40 टन की है।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने बताया कि दामोदरकुंड से चलने वाली काली गंडकी नदी के पोखरा से 84 किमी उचाई पर स्थित तट से शिला लाई गयी है। नेपाल के संतो का कहना था कि वे माता सीता के दहेज के रुप में रामनगरी अयोध्या के संतो को दहेज के रुप में इसे भेंट करेंगे। नेपाल सरकार ने वहां के संतो का निवेदन स्वीकार करके जानकी मंदिर के महंत राम तपेश्वर दास को इसे दे दिया। अब वह इसे अयोध्या के संतो को भेंट कर रहे है। उन्होने बताया कि जब पत्थर आयेगा तो मूर्तिकार देखेंगे कि इससे मूर्ति का निर्माण हो पायेगा अथवा नहीं।