अयोध्या, 29 जनवरी। अवध विश्वविद्यालय में ग्रुप ऑफ ट्वेंटी को लेकर एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की उपस्थिति में अधिकारियों, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने जी-20 मानव श्रंखला बनाकर लोगों को जी-20 से जागरूक किया गया। मौके पर कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि भारत वसुधैव कुटुम्बकम की भावना पर विश्वास करता है। जी-20 में भारत विश्व के लिये नया विकास एजेंडा बनायेगा। वैश्विक वित्तीय सुधार, जलवायु परिवर्तन, भू-राजनैतिक अस्थिरता सहित सभी क्षेत्रों में जी-20 भारत की अध्यक्षता महत्वपूर्ण होगी। इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, कुलसचिव उमानाथ, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, सहायक कुलसचिव डॉ0 रीमा श्रीवास्तव, मो0 सहील, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 मुकेश वर्मा, डॉ0 अंकित मिश्र, डॉ0 आशीष पाण्डेय, डॉ9 अंशुमान पाठक सहित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।