अयोध्या, 29 जनवरी। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय के पहले दिन की बैठक शनिवार को देर शाम अयोध्या में संपन्न हुई। बैठक की जानकारी देते हुए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पतराय ने बताया कि रामजन्मभूमि परिसर में किस तरह के पौधे लगाये जाय। इस विषय पर भी बैठक में मंथन किया गया।

उन्होने बताया कि समय समय पर मंदिर निर्माण समिति की बैठको का आयोजन किया जाता है। इस दौरान मंदिर का स्थलीय निरीक्षण और उसके बाद बैठक की जाती है। जिसमें भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होती है। हर बिंदु पर विचार किया जाता है। यह प्रक्रिया सतत् चलती रहती है। कल बैठक को लेकर अंतिम निर्णय होगा।