अयोध्या, 28 जनवरी। सावन कृपाल रूहानी मिशन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन ओम शिवालय मंदिर परिसर रामनगर कॉलोनी में किया गया। जिसका उद्घाटन अयोध्या मंडल के प्रथम स्टेम सेल डोनर सहज चावला के माता पिता नीतू चावला एवम गोपाल चावला के द्वारा किया गया। मुख्य अथिति के रूप में नीतू चावला जिन्होंने कई बार रक्तदान किया हुआ है, इन्होंने बताया कि स्टेम सेल डोनेशन एवम रक्तदान ही एक मात्र विकल्प है जिससे थैलेसिमिया जैसी घातक बीमारी से पीड़ित लोगो को बचाया जा सकता है। नीतू जी ने महिलाओं से भी अनुरोध किया की वो रक्तदान के क्षेत्र में भी आगे आए। ओम शिवालय मंदिर के महंत गणेश राय ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आम जनमानस केवल अपने जन्मदिन पर साल में एक बार भी रक्तदान करे तो पूरे देश में रक्त की कमी न हो।

सावन कृपाल रूहानी मिशन के जिला सयोजक विकास आहूजा की अध्यक्षता में रक्तदान का शिविर सफल रहा, जिसमे 33 लोगो ने अपना नाम पंजीकृत करवाया एवम 28 लोगो ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में हरीश सावलानी ,दिनेश पांडे, महेंद्र कुमार, विनय उतरानी, जितेंद्र खत्री, गौरव आहूजा ,सुभाष चंदानी, कपिल कोटवानी, भरत साधवानी, गौरव मखीजा, दिलीप लखवानी, गौरव लखमानी, रोहन मोटवानी, जितेंद्र कुमार, पुनीत रहेजा, रोहित बिजलानी, राजेश सोनी, रजत रामानी, यस आहूजा, शैलेश दसवानी, लकी आहूजा, अफजाल अली, विशाल आहूजा निगम अहमद, अभय सोनकर। महिला वर्ग में पूर्व रामनगर पार्षद मुस्कान सावलानी, संगीता खटवानी, पारुल आहूजा, भूमिका कटारा शामिल रही। रक्तदान कैंप के आयोजन में टीम वीआर हेल्पिंग हैंड्स से गिरीश राजपाल, नीरज पंजवानी, रोहित रुपानी एवम अमित खत्री का सहयोग रहा।