अयोध्या, 28 जनवरी । समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों का विवाद अभी थमा नहीं है कि उन्होंने एक और विवादित बयान दे दिया है। जिससे विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने संतों, महंतों और धर्माचर्यों के लिए आतंकवादी और जल्लाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। जिसको लेकर राम नगरी के संतो- महंतों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने कहा अभी कुछ दिन पहले रामचरितमानस पर टिप्पणी की थी और अब साधु-संतों को जल्लाद, आतंकवादी कहा गया यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।वहीं तपस्वी छावनी के जगत गुरु परमहंस आचार्य ने स्वामी प्रसाद मौर्या को लेकर इनाम घोषित किया। उन्होंने कहा कि जो भी इनका सर कलम करेगा उसको मैं 500 रुपये का इनाम दूंगा।जीभ काटेगा उसको 300 और नाक कान काटने वालों को मैं 200 रुपये दूंगा। क्योंकि इससे ज्यादा उसकी औकात ही नहीं है। जगत गुरु परमहंस आचार्य ने कहा सबसे पहले रामचरितमानस को लेकर टिप्पणी किया था जिससे पूरे देश में गहरा आघात पहुंचा है। हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने ट्वीट में साधु संतों को जल्लाद और आतंकवाद कहां है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सनातन धर्म के बारे में बोलें है आप बच गए हैं अगर इस्लाम के बारे में बोलते तो आपका सर कलम कर दिया जाता।