अयोध्या, 27 जनवरी। राष्ट्रीय व्यापारी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक दुबे ने चौड़ीकरण से प्रभावित हो रहे व्यापारियों के साथ नगर आयुक्त विशाल सिंह से मुलाकात की और उन्हें व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुताबिक नगर आयुक्त ने चौड़ीकरण से पूर्व व्यापारियों के साथ बैठक करने और समस्याओं का यथासंभव समाधान कराने का आश्वासन दिया है। नगर आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में व्यापारियों ने श्री राम चिकित्सालय से रेलवे स्टेशन तक सड़क के दोनों तरफ दस दस मीटर चौड़ीकरण किए जाने और इसकी जद में कई व्यापारियों का प्रतिष्ठान और आवास पूरी तरह से प्रभावित हो जाने का हवाला दिया है। चौड़ीकरण की निर्धारित माप को दस मीटर से घटाकर आठ मीटर किए जाने ,दुकान के बदले दुकान व आवास दिए जाने का लिखित आश्वासन दिए जाने तथा चौड़ीकरण की जद में दुकान या आवास पूरी तरह से खोने वाले व्यापारियों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है। नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपने वाले व्यापारियों में मुख्य रूप से प्रवीण श्रीवास्तव, राम शंकर पांडे ,राम जन्म वर्मा, अरविंद गुप्ता, अजय राय, मनीष गुप्ता, रजनीश गुप्ता ,संदीप गुप्ता ,गुड्डू सोनकर ,नीरज गुप्ता शिवपाल, मोहन कुमार,सत्यम पांडे आदि सैकड़ों व्यापारी शामिल रहे।