मिल्कीपुर अयोध्या, 25 जनवरी । राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल ने अधिवक्ता सभागार में अधिवक्ताओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी अमित कुमार जायसवाल ने कहा कि लोकतंत्र के लिए मतदान बहुत ही जरूरी है। मतदान करना सबकी जिम्मेदारी है। देश के भाग्य विधाता बनो लोकतंत्र में हिस्सेदारी सबकी जिम्मेदारी बनती है, आपके एक एक मत से लोकतंत्र मजबूत बनता है। इसलिए चाहे महिला हो या पुरुष सबकी जिम्मेदारी है, कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान जरूर करें। मतदान जैसा पुण्य काम कुछ भी नहीं है। मौजूद सभी लोगों ने मतदान डालने की शपथ ली। हाथ में स्लोगन लेकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार हेमंत गुप्ता, अमित श्रीवास्तव ,बंशीधर मिश्रा ,अरमान खान ,रामकिशोर यादव ,बार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन शुक्ला मंत्री बृजेश मिश्रा सहित तहसील कर्मी व अधिवक्ता गंण मौजूद रहे।