अयोध्या, 24 जनवरी। संयुक्त निदेशक विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी परिषद् उत्तर प्रदेश तथा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दी गयी सहमति के क्रम में जिला विज्ञान क्लब अयोध्या द्वारा स्कूली बच्चों हेतु तोड़-फोड़ -जोड़ के तीन दिवसीय कार्यक्रम के परिपेक्ष्य मे पहले दिन का आयोजन 23 जनवरी को श्री रामवल्लभा भगवंत विद्यापीठ इंटर कॉलेज ड्योढ़ी सोहावल में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडेय ने किया। भागवत विद्यापीठ इंटर कॉलेज डा रामकृष्ण पांडेय उपस्थित रहे। जिसमे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के बच्चों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। माडल बनाने वाले छात्रों में सुहानी, आंचल यादव, प्रियंका, शिवानी यादव, रुचि कुमारी, ऋतु तिवारी, आकांक्षा तिवारी, आदर्श प्रजापति आदि छात्र रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों में ब्यूटी सिंह, श्री राम वल्लभ भागवत विद्यापीठ, समरजीत एसपी कान्वेंट इंटर कालेज, मो मोहिउद्दीन एआईआई इंटर कालेज, सौरभ विश्व कर्मा एसपी कान्वेंट इंटर कालेज, खुशी श्री राम वल्लभ भागवत विद्यापीठ इंटर कॉलेज, प्रिन्सी श्री राम वल्लभ भागवत विद्यापीठ इंटर कॉलेज, सिद्धार्थ एस पी कान्वेंट इंटर कालेज, अश्विन कुमार एसपी कान्वेंट इंटर कालेज विद्यापीठ इंटर कॉलेज, राज जायसवाल ब्राइट कैरियर एकेडमीकोमल शर्मा श्री राम वल्लभ भागवत विद्यापीठ इंटर कॉलेज शामिल रहे।