अयोध्या 23 जनवरी। शासन के निर्देशानुसार मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल ने बताया कि 24 से 26 जनवरी की अवधि में उत्तर प्रदेश दिवस-2023 समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। इस आयोजन में मण्डल के समस्त जनपदों के समस्त विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की जानी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 के उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन की मुख्य थीम ‘‘निवेश एवं रोजगार‘‘ है, अतः मण्डल के समस्त जनपदों में निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, रोड शो, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित किये जाय तथा इस आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनी आयोजित की जाय। 25 जनवरी को सभी कार्यक्रम स्थलों पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि के आयोजन सुनिश्चित किये जाये, जिनको जी-20 तथा उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के विषयों से जोड़ा जाये। खेल विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर के खेलों यथा-खो-खो, कबड्डी, शूटिंग बॉल, वालीबाल, फुटबाल, क्रिकेट, टेनिस, दौड़, बाधा दौड़ इत्यादि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तर पर प्रतियोगितायें आयोजित कराते हुये खेलों का प्रदर्शन किया जाये। इस अवसर पर खेल विभाग द्वारा खेल से सम्बंधित विभिन्न पुरस्कारों का वितरण भी किया जाये। विभिन्न विभागों एवं जिलों की ऐसी विशिष्ट सफल प्रतिभाओं का सम्मान किया जाये, जो युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय हों। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के उन महानुभावों को चिन्हित किया जाये, जिन्होंने प्रदेश में निवेश एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध करायें है, ऐसे महानुभावों को कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित कर सम्मानित किया जायें। इसी क्रम में जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जनपद के जीआईसी मैदान में 24 जनवरी से 10 दिवसीय जिला/मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी सहित अन्य विभागों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये जा चुके है।