अयोध्या, 21 जनवरी। सिविल लाइन स्थित मंडलायुक्त कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर आयुक्त अयोध्या मंडल सुनील कुमार शुक्ला को सौंपा । राष्ट्रीय लोकदल अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने बताया कि गन्ना का वर्तमान पेराई सत्र आधे से अधिक बीत गया है किंतु सरकार ने अभी तक गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं की है स्थिति यह है गन्ना किसान बिना यह जाने की उसके उत्पाद की क्या कीमत मिलेगी मिलों को लगातार गन्ने की आपूर्ति करने को विवश है। कोई भी उत्पाद ऐसा नहीं होगा जिसका मूल्य जाने बिना उत्पादक निरंतर आपूर्तिकर्ता रहे। पिछले वर्ष जब चुनाव थे तो सरकार ने 26 दिसंबर 2021 को ही गन्ना मूल्य घोषित कर दिया था उस समय अदालत के आदेश के साथ ही भाजपा सरकार ने गन्ना मूल्य का भुगतान 14 दिन में करने तथा विलंब होने पर ब्याज सहित भुगतान करने की घोषणा की थी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष बलराम यादव, नेतराम वर्मा, निवर्तमान एससी एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष बेचूलाल, ज्ञान, फखरुद्दीन, करिया राम वर्मा, रामजियावन वर्मा, जयप्रकाश यादव हरिश्चंद्र यादव, आलोक चंद, देवी शरण वर्मा, आदि मौजूद रहे।