अयोध्या, 20 जनवरी । समाजवादी पार्टी की महिला सभा महानगर अध्यक्ष सरोज यादव अपने साथियों के साथ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राम अवतार सिंह से मुलाकात किया। उन्होने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर अयोध्या जनपद में नगर निगम अयोध्या के साथ साथ नगर नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को ले करके सत्ताधारी नेताओं के दबाव में आकर स्थानीय प्रशासन भेदभाव कर रहा है। रैपिड सर्वे 2022 गलत तथ्यों के आधार पर भेजा गया था। हम आयोग से मांग करते हैं कि पिछड़े जातियो के वर्ग के सर्वे में उनकी मूल जातियो के आधार पर पिछड़े वर्ग में शामिल किया जाय। तमाम जातियां सरनेम इस्तेमाल करती हैं जिसे उच्च जाति के लोग भी इस्तेमाल करने लगे हैं ऐसे में भ्रम की स्थिति है। ऐसे में उनकी मूल जाति को आधार माना जाए ताकि पिछड़े जाति के साथ भेदभाव न हो सके जिससे महिलाओं को भी अवसर मिल सके और नियमानुसार नगर निकायो के चुनाव में उनकी वास्तविक जनसंख्या के अनुसार पिछड़े वर्ग की हिस्सेदारी/प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके। वार्ता में पूनम यादव, रीता राही, अनिल यादव, निषात अख्तर, रवि शामिल रहे।