अयोध्या, 18 जनवरी। राम की नगरी अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण की प्रगति का कार्य तेजी से चल रहा है। मंदिर निर्माण की प्रगति को 2024 मे होने वाली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा किया जाना है। जिसको देखते हुए मंगलवार को राममंदिर निर्माण कार्य का जायजा लेने मुख्य वित्त अधिकारी एलएनटी के आर शंकर रमन व एलएनटी के मुख्य परियोजना निदेशक बी के मेहता अयोध्या पहुंचे।

उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर मे ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ राम मंदिर निर्माण का जायजा लियाऔर मंदिर निर्माण कार्य को बारीकी से देखा। राम मंदिर निर्माण का जायजा लेने के बाद मुख्य वित्त अधिकारी एलएनटी के आर शंकर रमन ने बताया कि राम जन्मभूमि मंदिर प्रोजेक्ट नहीं आध्यात्मिक यात्रा है।इस प्रॉजेक्ट को अच्छे तरीके से करना यह हमारा धर्म है। हमारी टीम रामसेवक है हम इतिहास में देश को योगदान दे रहे हैं।तो वहीं एलएनटी के मुख्य परियोजना निदेशक बी के मेहता ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण पुरानी तकनीक और नई तकनीक का समन्वय है।जितना रिसर्च श्री राम जन्मभमि मंदिर के निर्माण को लेकर हुआ उतना रिसर्च किसी और प्रोजेक्ट को लेकर नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह पूरा मंदिर 1000 वर्ष के लिए डिजाइन किया गया है और इस पर कई निर्माण एजेंसियों ने मिलकर काम किया है।इतना रिसर्च कभी नहीं हुआ हजार साल के लिए मंदिर है ये उसी हिसाब से डिजाइन किया गया है।