अयोध्या, 17 जनवरी। भाजपा महानगर की स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर बैठक सिविल लाईन स्थित पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में अवध क्षेत्र के चुनाव प्रभारी दिनेश तिवारी ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर जिम्मेदारियां सौपी। प्रत्येक मतदाता तक पहुंच बनाने की रणनीति पर विचार किया गया।

अवध क्षेत्र के चुनाव प्रभारी दिनेश तिवारी ने कहा कि स्नातक एलएलसी चुनाव में हर मतदाता से पार्टी का सम्पर्क स्थापित होना चाहिए। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की टीम लगातार मतदाताओं से सम्पर्क करके उन्हें सरकार की उपलब्धियों के बारें में जानकारी प्रदान करें। क्षेत्रीय मंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की वजह से आम जनता में उत्साह का माहौल है। शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किये है। सम्पर्क व संवाद की प्रक्रिया को पदाधिकारी गति प्रदान करें। महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौपी गयी है। हम इस चुनाव में बड़ी जीत को ओर बढ़ रहे है। इस अवसर पर मनोज त्रिवेदी, चुनाव संयोजक डा राकेश मणि त्रिपाठी, शैलेन्द्र कोरी, परमानंद मिश्रा, रामकुमार सिंह राजू, तिलकराम मौर्या, बबलू मिश्रा, कनक बिहारी पाठक, अंशुमान मित्रा, आलोक द्विवेदी, रवि सोनकर उपस्थित रहे।