अयोध्या, 15 जनवरी।  मकर संक्रांति के अवसर पर भाजपा नेता अनीता शरद पाठक बाबा के द्वारा देवकाली तिराहे पर भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। खिचड़ी भोज में हजारों की संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। भाजपा नेता शरद पाठक बाबा ने कहा कि इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश करता है। सनातन धर्म में मान्यता है कि इस दिन भगवान सूर्य न्याय के देवता शनि देव व उनकी माता छाया से मिलने गए थे। महाभारत काल में भी यह मान्यता है की इसी दिन भीष्म पितामह ने अपनी देह का त्याग किया था।कहा जाता है कि जो व्यक्ति इस दिन स्नान व पूजन अर्चन करके दान पुण्य करता है उसे सौभाग्य प्राप्त होता है। इस मौके पर देवकाली तिराहे पर इस खिचड़ी भोज आयोजन के दौरान भाजपा नेता यश पाठक बाबा,टिंकू मोदनवाल, मोहम्मद अनीस (गुड्डू भाई), सैयद अतीक अहमद ,मोनू चक्रवर्ती, मनोज यादव ,रौनक मौर्या रामू प्रजापति, इस्तियाक ,संजय यादव, अनिल पांडे ,सुनील पांडे ,सुरेंद्र यादव, सुजीत यादव ,शरद प्रताप सिंह आदि शामिल हुए।