अयोध्या, 14 जनवरी । सांसद खेल महोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिताओं का आयोजन चन्द्रभान गुप्ता इंटर कालेज सेवरा मोड़ मिल्कीपुर पर किया गया था। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने विजेताओं, उपविजेताओं व प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि खेल का हमारे जीवन में प्रमुख योगदान होता है। खेल से हमें अनुशासन व टीम भावना की शिक्षा प्राप्त होती है। यह शिक्षा पूरे जीवन में हमारे लिये उपयोगी होती है। प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के लिए सरकार कटिबद्ध है।

कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में काफी प्रतिभाएं मौजूद है। उन्हे अगर अवसर मिले तो वह राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकती है। वर्तमान में खेल में भविष्य को लेकर कई सम्भावनाएं है। खेल में उच्च कोटि का प्रदर्शन करके उसे खिलाड़ी अपना कैरियर बना सकते है। इस पर आयोजित प्रतियोगिताओं में कबड्डी विजेता मिल्कीपुर, उपविजेता अधियौना, खोखो विजेता करमडांडा, उपविजेता कछुवा, वालीबाल विजेता किन्हूपुर, उपविजेता कुचेरा, वालबाल उपविजेता कुचेरा, कबड्डी बालिका में श्री चन्द्रभान गुप्ता इंटर कालेज चिरौली को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर, जिला पंचायत सदस्यों में बब्लू पासी व अशोक मिश्रा, सीओ मिल्कीपुर अजय तिवारी, अर्जुन सिंह, दीपक पाठक, जनार्दन मौर्या, नकछेद प्रसाद, उदयभान सिंह, संतोष शुक्ला, अरुण गुप्ता, संजय पाठक, अरविंद सिंह, अमरनाथ बंसल, सुरेन्द्र गिरी, रमेश सिंह, रणविजय सिंह उपस्थित रहे।