अयोध्या, 13 जनवरी।   अवध विश्वविद्यालय की सत्र-2021-22 प्री-पीएचडी कोर्स वर्क की कक्षाएं 12 जनवरी से प्रारम्भ कर दी गई है। इसके लिए विभिन्न जिलों के केन्द्रों को नोडल केन्द्र बनाया गया है। प्री-पीएचडी कोर्स वर्क की अवधि छः माह की होगी। जुलाई से लेकर अगस्त माह तक कोर्स वर्क की परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा कराई जानी संभावित है।

पीएचडी प्रवेश समन्वयक प्रो0 फारूख जमाल ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के आदेशानुसार सत्र 2021-22 के विभिन्न विषयों के अर्ह छात्र-छात्राओं की प्री-पीएचडी कोर्स वर्क की पढ़ाई 12 जनवरी से प्रारम्भ कर दी गई है। इस सम्बन्ध में कुल सात नोडल केन्द्र बनाये गये है। जिसमें विश्वविद्यालय आवासीय परिसर, केएनआईपीएसएस, सुल्तानपुर, गनपत सहाय पीजी कालेज, सुल्तानपुर, एलबीएस पीजी कालेज, गोण्डा, केएस साकेत पीजी कालेज, अयोध्या, जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज, बाराबंकी, बीबीडी पीजी कालेज परूइया आश्रम अम्बेडकरनगर, आरआरपीजी कालेज, अमेठी को केन्द्र बनाया गया है। प्रो0 जमाल ने बताया कि प्री-पीएचडी कोर्स के लिए विषय के संयोजकों सूचित किया गया है कि कोर्स वर्क के छात्र-छात्राओं के शैक्षिक प्रमाण-पत्र व कोर्स वर्क के शुल्क की एक प्रति अपने पास रखते हुए एक प्रति विश्वविद्यालय के शोध विभाग में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे।

प्रो0 फारूख ने बताया कि विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा एवं साक्षात्कार में अर्ह छात्र-छात्राएं जिन्होंने अभी तक प्री-पीएचडी कोर्स में किसी कारणवंश प्रवेश शुल्क नही जमा किया है। छात्रहित के दृष्टिगत विश्वविद्यालय प्रशासन अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2023 निर्धारित की है। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं को मौका नही दिया जायेगा। प्रो0 जमाल ने बताया कि प्री-पीएचडी कोर्स वर्क से सम्बन्धित सूचना विषय संयोजकों को सूचित करने के साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।