◆ स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी में हुई चर्चा


◆ कायस्थ विकास संस्थान के तत्वाधान में इसका हुआ आयोजन


अयोध्या। रामकृष्ण मिशन के संस्थापक और शिकागो में भारतीय संस्कृति की चेतना से पूरे विश्व को अवगत कराने वाले मनीषी स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर शहर के नाका चुंगी स्थित लान में युवाओं द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी अयोध्या कायस्थ विकास संस्थान के तत्वावधान में आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

युवाओं के साथ अयोध्या कायस्थ विकास संस्थान के सभी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने स्वयं को समाज में सफल बनाने के साथ साथ अपने परिवार,अपने जनपद और अपने राष्ट्र को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने के लिए प्रयासों की रुपरेखा पर चर्चा की। संस्थान के प्रवक्ता सी एम श्रीवास्तव ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में युवा अवस्था में ही स्वामी विवेकानंद द्वारा अपने परिवार और अपने देश का नाम रोशन किया गया था। उनके जन्म दिवस के अवसर पर उनसे प्रेरणा लेते हुए हम सभी को भी अपने समाज,अपने परिवार और अपने राष्ट्र को विकास के शिखर पर ले जाने के लिए अनवरत परिश्रम और सिर्फ परिश्रम करते रहना चाहिए। इस मौके पर संस्थान के राजीव श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव,देशदीपक जौहरी, जेपी श्रीवास्तव, प्रतीक श्रीवास्तव, यश श्रीवास्तव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। गोष्ठी में आशुतोष श्रीवास्तव,शिखर श्रीवास्तव,शशांक श्रीवास्तव, स्वप्निल श्रीवास्तव,यश श्रीवास्तव,आशुतोष श्रीवास्तव, अक्षय श्रीवास्तव,विपिन श्रीवास्तव ,शुभम श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, प्रिंस श्रीवास्तव,निहाल श्रीवास्तव व हिमांशु श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।