अयोध्या 10 जनवरी। जिलाधिकारी व सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र अयोध्या नितीश कुमार के निर्देश पर अपर जिला प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह के अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न कार्यो के दायित्वों के निर्वहन हेतु बनाये गये प्रभारी अधिकारियों व उनके साथ लगाये गये सहायक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये सभी को इस निर्वाचन को भी सकुशल एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु विस्तृत रूप से चर्चा करते हुये चुनाव के दौरान आने वाली कठिनाईयों, समस्याओं के बारे में विस्तार से बताते हुये उसके तत्कालिक निराकरण के टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि आप सभी पूर्व में सम्पन्न कराये गये चुनाव में अनुभवी अधिकारी है। मौके पर जो समस्या उत्पन्न हो उसके समाधान के लिए गाइड लाइन एवं अपने विवेक के अनुसार उसका समाधान कराये तथा जिले स्तर के अधिकारियों को अवगत कराये सभी को समन्वय के साथ चुनाव को सम्पन्न कराये सभी प्रभारी अपने अधीनस्थ एवं क्षेत्र अधिकारी एवं कर्मचारियों का मोबाइल नम्बर अपने मोबाइल में अवश्य फीड कर लें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि उक्त चुनाव हेतु जनपद को 5 जोन व 18 सेक्टर में बांटा गया है। सभी तहसीलों में 18 मतदान स्थल बनाये गये है। जनपद अयोध्या में उक्त चुनाव के लिए कुल 14,345 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 9,417 पुरूष मतदाता व 4,928 महिला मतदाता है। बैठक में सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी सहित विभिन्न कार्यो एवं दायित्वों के लिए बनाये गये नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।