अयोध्या,10 जनवरी । काशी मठ संस्थान वाराणसी के उत्तराधिकारी स्वामी संयमेंद्र तीर्थ महाराज ने रामलला के दर्शन किए। उन्होंने प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप के लिए 48 ग्राम सोने की माला और 167.4 किलोग्राम चांदी समर्पित की। चांदी रामलला के गर्भगृह और सिंह द्वार पर लगाई जाएगी।वहीं श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम मंदिर निर्माण कार्य को देखा। इस दौरान उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा के महन्त महेश्वरदास महाराज और उदासीन आश्रम रानोपाली अयोध्या के महंत भरतदास महाराज भी उपस्थित रहे। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि काशी मठ हरिद्वार पीठ के पीठाधीश्वर संयम तीर्थ जी महाराज अपने भक्तों के साथ श्री रामलला को लगभग 167.4 किलो चांदी और 48 ग्राम सोना समर्पित किया गया है। उनकी इच्छा थी कि वे भगवान राम लला के मंदिर निर्माण से पहले यह समर्पित कर सकें।