अंबेडकर नगर, 6 जनवरी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिहरपुर के राजस्व पुरवा डिभनी में विगत कई वर्षों से खलिहान की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण को राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ शुक्रवार को हटवा दिया। उक्त ग्राम पंचायत में खलिहान की लगभग 3 बीघा जमीन पर गांव के ही कुछ लोग अतिक्रमण का खेती कर रहे थे जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों द्वारा तहसील से लेकर थाना दिवस तक किया था शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार आलापुर सुनील कुमार ने राजस्व निरीक्षक प्रह्लाद यादव व मुन्नीलाल के नेतृत्व में टीम गठित कर अतिक्रमण को खाली कराने का निर्देश दिया था । जिसके अनुपालन में राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर ग्राम सभा के खलिहान की जमीन को ट्रैक्टर से जुतवा कर उस पर बोई गई गेहूं व सरसों की फसल को नष्ट कर दिया साथ ही साथ चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा पुनः अतिक्रमण किया गया तो उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से कब्जेदारों में अफरातफरी मच गई। राजस्व निरीक्षक प्रह्लाद यादव के मुताबिक अधिकारियों के निर्देश पर गांव में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है ।