अयोध्या 03 जनवरी। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने उत्तर प्रदेश शासनादेश के क्रम में मंडल एवं जनपद के अधिकारियों को निर्देशित किया कि 5 जनवरी से 4 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा। जिसके तहत सुरक्षित एवं सुगम यातायात हेतु सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसके लिए निमित्त जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक किया जाना आवश्यक है। इसके अन्तर्गत तिथिवार निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें मण्डल के सभी जनपदों में 5 जनवरी को सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम तथा अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा 6 जनवरी को सभी जनपदीय कार्यालयों तथा विभिन्न विभागों के कार्मिकों को सड़क सुरक्षा के सम्बंध में आनलाइन प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा जिला अस्पताल में वाहन चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया जायेगा। 7 जनवरी को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन तथा बैठक में सड़क सुरक्षा माह के आयोजन पर विशेष बल देकर कार्यक्रमों का आयोजन कराना व उच्च शिक्षण संस्थानों में गठित रोड सेफ्टी क्लब के अन्तर्गत एन0एस0एस0 के छात्रों द्वारा पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 8 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हेल्थ कैम्प का आयोजन कर चालकों/परिचालकों, यातायात पुलिस कर्मियों/प्रवर्तन सिपाहियों एवं स्कूली वाहन चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण किया जायेगा। 9 जनवरी को टै्रक्टर मालिकों एवं चालकों को प्रशिक्षित किया जाये तथा उन्हें रेलवे क्रासिंग पर टै्रक्टर पार करने एवं मोड़ पर टै्रक्टर चलाने के सम्बंध में जागरूक किया जाये तथा टै्रक्टर ट्रॉली पर गन्ना मिल तथा स्वयं सेवी संस्थाओं तथा अन्य संस्थान/कम्पनी से प्रायोजित कराकर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टैप लगाये जाने हेतु प्रेरित किया जाये व लगवाया जाये तथा इसी दिन 108 एम्बुलेंस के चालकों एवं ईएमटी की क्रियाशीलता का मूल्यांकन एवं उच्च शिक्षा के छात्रों को सड़क सुरक्षा एवं प्राथमिक चिकित्सा से सम्बंधित जानकारी देने हेतु परिवहन, स्वास्थ्य एवं यातायात विभाग से जुड़े जनपद अधिकारी को आमंत्रित किया जायेगा व लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2019 एवं 2020 में चिन्हित अवशेष ब्लैक स्पॉट के सुधारीकरण एवं पुल पुलिया एवं अवैध कट का स्थलीय निरीक्षण द्वारा चिन्हांकन एवं चिन्हित कमियों के निराकरण हेतु कार्यवाही की जायेगी। 10 जनवरी को महाविद्यालय स्तर पर रोड सेफ्टी क्लबों के सदस्यों एवं अन्य छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार सड़क सुरक्षा माह के प्रत्येक दिन सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। मण्डलायुक्त ने आगे बताया कि माह के प्रत्येक दिवस पब्लिक एड्रेस सिस्टम/एलईडी स्क्रीन/एलईडी बैन के माध्यम से सड़क सुरक्षा का ऑडियो-विजुअल प्रचार प्रसार किया जायेगा तथा शिविर, सेमिनार, रैली के कार्यक्रमों के अंत में तथा प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों में प्रार्थना सभा में प्रार्थना के उपरांत सड़क सुरक्षा शपथ दिलाया जायेगा।