अयोध्या, 1 जनवरी। रामनगरी अयोध्या में नववर्ष के प्रथम दिन आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। रामजन्मभूमि, हनुमानगढ़ी समेत राम नगरी के मठ मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली है। प्रशासन की और से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सभी मंदिरों के आसपास बैरिकेडिंग लगाई गई। शहर में लागू रूट डायवर्जन किया गया।

अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे एसएसपी मुनिराज ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर राम नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ और कानून व्यवस्था को प्रभावी एवं सुदृढ़ बनाये रखने के लिए शहर व अयोध्या क्षेत्र का पैदल गश्त किया जा रहा है। लोगों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का एहसास दिलाया जा रहा है। श्रद्धालुओं के सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद जताई गयी। इस बार मंदिरों में दर्शन पूजन करने वालों में युवाओं की संख्या ज्यादा देखने को मिली।