अयोध्या, 31 दिसम्बर। तिकोनिया पार्क में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण और जातिगत जनगणना की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेश कुमार पिंटू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पिंटू ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ ने 12 दिसंबर 2022 को उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के संबंध में टिप्पणी करते हुए कहा कि ट्रिपल टेस्ट कराए बिना ओबीसी आरक्षण नहीं दिया जा सकता क्योंकि 31 जनवरी 2023 को निकाय चुनाव का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसलिए उच्च न्यायालय ने यह भी निर्देश दिए हैं कि यथाशीघ्र निकाय चुनाव संपन्न कराया जाए। इससे पूर्व मध्य प्रदेश महाराष्ट्र झारखंड आदि राज्यों में निकाय चुनाव में भी इसी तरह की समस्याएं पैदा हुई है कुछ राज्यों में निकाय चुनाव देरी से संपन्न तथा अन्य राज्यों में ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव संपन्न कराए गए इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया बाधित हुई है और पिछड़ों के अधिकारों का हनन हुआ है। हमारी मांग है कि यूपी सहित अन्य राज्य सरकारों को निकाय चुनाव के लिए नोटिफिकेशन से पहले ट्रिपल टेस्ट कराए जाने और ओबीसी आरक्षण को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाए।