अयोध्या 30 दिसम्बर। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में आयुक्त सभाकक्ष में सम्भाग में धान खरीद की समीक्षा की गयी। मण्डल के जनपदों में राजकीय क्रय केन्द्रों पर मण्डल के लक्ष्य 6.77 लाख मी0टन के सापेक्ष कुल 2.90 लाख मी0टन धान का क्रय हो चुका है, जो 42.83 प्रतिशत है। विगत वर्ष इस समय तक 3.00 लाख मी0टन धान खरीद हो चुकी थी। सभी अधिकारियों को खरीद में वृद्धि लाने एवं लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश दिये। सम्भाग में अब तक की खरीद पर कृषकों को देय मूल्य के सापेक्ष 80.87 प्रतिशत भुगतान हो चुका है। क्रय नीति में 48 घण्टे के अन्दर भुगतान दिये जाने का प्राविधान है अतएव मण्डलायुक्त द्वारा सभी अधिकारियों को उक्त का अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं यदि किसी कृषक के भुगतान में तकनीकी समस्या हो तो उसे तत्काल संज्ञान में लेकर दूर कराते हुए भुगतान कराने के निर्देश दिये गये। एजेंसियों पी0सी0एफ0 पी0सीयू0 यू0पी0एस0एस0 को निर्देश दिये कि खरीद के सापेक्ष समय से धनराशि प्राप्ति हेतु मांगपत्र सक्षम स्तर पर भेजकर धनराशि प्राप्त कर ली जाये एवं कृषकों को समय से भुगतान सुनिश्चित कराया जाये। सुल्तानपुर एवं अम्बेडकरनगर में सी0एम0आर0 के सुगमतापूर्वक भण्डारण को लेकर मण्डलायुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित प्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम, अयोध्या को उक्त जनपदों में अतिरिक्त गोदामों को लेकर भण्डारण क्षमता की व्यवस्था करने के निर्देश दिये ताकि सी0एम0आर0 के भण्डारण मे कोई बाधा न आए। बैठक में सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, अयोध्या मण्डलय संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता अयोध्या मण्डलय सम्भागीय वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी (खाद्य) अयोध्या सम्भाग, सभी जनपदों के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, उपनिदेशक (प्रशासन) मण्डी, अयोध्या मण्डल एवं क्रय एजेंसियों पीसी0एफ, पी0सी0यू, यू0पी0एस0एस0 के मण्डल प्रभारी उपस्थित रहे।