अयोध्या। डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों के साथ वार्ता की और अयोध्या से लखनऊ तक के रेलवे लाइन का भी निरीक्षण किया। डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि रेलवे लाइन पर स्पीड ट्रायल किया गया। सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया गया है।

उन्होंने कहा कि बाराबंकी से अयोध्या के बीच रेलवे मार्ग का दोहरीकरण चल रहा है। उसका भी निरीक्षण किया गया। अयोध्या धाम में प्रथम चरण में स्टेशन भवन बनकर तैयार हो चुका है। अभी द्वितीय चरण के कार्य के लिए रेलवे मंत्रालय को पत्र भेजा गया है। अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का दूसरी तरफ जमीनों का अधिग्रहण होना है। अयोध्या के दूसरी तरफ स्टेशन पर भी स्टेशन भवन बनाया जाएगा। उन्होंने कहा दोनों तरफ के स्टेशन भवन को आपस में जोड़ा जाएगा। एयर कोन कोर्स योजना बनाने की है। जिसका नक्शा लगभग फाइनल है। अयोध्या आने वाली लाइन की कैपसिटी बढ़ाई जाएगी। जिसमे बाराबंकी से जौनपुर तक की डबलिंग की योजना चल रही है। उन्होने कहा कि कटरा से दर्शननगर तक बाईपास लाइन बनाया जाएगा। जिसके लिए सर्वें किया जा रहा है। बाराबंकी से अयोध्या होते हुए जौनपुर तक की रेलवे लाइन डबल की जा रही है। यात्री की सुविधाओं के संवर्धन की आवश्यकता है। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर तीन और प्लेटफार्म बनेगे। दोनों तरफ बनाए जाने वाले स्टेशन भवन को आपस में जोड़ने के लिए रूट प्लाजा बनाया जाएगा।