अयोध्या, 29 अयोध्या । आम आदमी पार्टी के छात्र सभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने रीडगंज स्थित पार्टी कार्यालय पर बैठक की। यह बैठक आम आदमी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष विकास वर्मा के नेतृत्व में की गई। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के विस्तार के लिए रणनीति बनाई गई और 5 जनवरी से 10 जनवरी तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ-साथ आम आदमी पार्टी छात्र सभा के पदाधिकारी विद्यालय- विद्यालय जाकर विद्यालय के प्रबंधन ने अनुमति लेकर 5 मिनट का सेशन लेंगे जिसमे छात्रों को बताया जाएगा कि जो छात्र इंटरमीडिएट में पढ़ाई कर रहे है। जब वह महाविद्यालय में पहुँचेंगे तो आम आदमी पार्टी के छात्र सभा के पदाधिकारी उनको सही दिशा निर्देश देंगे यदि लाइब्रेरी में पुस्तकें नही मिल पा रही है तो उसको उपलब्ध कराएंगे। आम आदमी पार्टी के छात्र सभा के मंडल महासचिव विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि अभी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की है और उनके दिशानिर्देश पर छात्र सभा के पदाधिकारी 2 जनवरी को निकाय चुनाव में आरक्षण के मुद्दे पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे विनय बौद्ध,रंजीत शर्मा, नीलेश चतुर्वेदी, प्रीति आदि लोग उपस्थित रहे।