मिल्कीपुर, अयोध्या, 28 दिसम्बर। मिल्कीपुर तहसील में मंगलवार को 400 गरीबों को कंबल बांटे गए। इस दौरान उप जिलाधिकारी अमित कुमार जयसवाल ने पात्रों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए क्षेत्रीय लेखपालों को निर्देश दिया। लेखपालों ने पात्रों का नाम, पता के अलावा अन्य रिकार्ड तैयार किए। एसडीएम अमित कुमार जायसवाल व जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने तहसील सभागार में कंबलों का वितरण शुरू कराया। कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए रोली सिंह ने कहा गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है। भीषण ठंड को देखते हुए तहसील प्रशासन शासन की मंशा के अनुरूप तहसील क्षेत्र के सभी गॉवों में गरीबों, निराश्रितों को कम्बल वितरित कर रहा है। उन्होनें कहा सरकार के द्वारा दी जा रही विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। लोगों की सुगम यातायात के लिये, सुगम यातायात की प्रतिबद्धता के लिये प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक मार्गों और पानी निकासी हेतु सीसी नालों, सडकों का निर्माण भी जिला पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। उपजिलाधिकारी अमित कुमार जायसवाल ने कहा कि इस कडाके की ठंड में गरीबों ,असहायों को वस्त्र देना सबसे पुण्य कार्य है। तहसील क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर अलाव भी जलवाया जा रहा है, ताकि बाजार वासियों के साथ-साथ आने जाने वाले लोगों को ठंड में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस मौके पर तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह उर्फ रोहित, जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी, अशोक मिश्रा मौजूद रहे।