अयोध्या, 26 दिसम्बर। महिला विकास व बाल कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य ने अयोध्या सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक किया। मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बताया कि पुष्टाहार, विधवा महिलाओं को पेंशन, कोविड के दौरान अनाथ हुए बच्चों को मिल रही पेंशन की समीक्षा की गयी।

उन्होने बताया कि 2020 के बाद जिन बच्चों के माता पिता की मौत हो गयी। डायरेक्ट उनके खाते में मानदेय पहुंच रहा है। जो प्रमाणित है उन्हीं को यह दिया जा रहा है। आंगनवाडी बहनों के द्वारा गर्भवती महिलाओं को लेकर स्वास्थ्य कैम्प लगाया जा रहा है। जहां उन्हें इसके बारें में जानकारी दी जा रही है। सांसद व विधायकों ने आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लिया है। वह इसकी लगातार समीक्षा करते रहे। अधिकारी विभिन्न अवसर पर कुपोषित बच्चों की देखभाल हेतु उन्हें गोद ले तथा उन्हें स्वस्थ्य करने की जिम्मेदारियों का निर्वाहन करें। नगर निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने बताया कि तैयारियां चल रही है जैसे कोर्ट का फैसला आता है हम पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेंगे।