मिल्कीपुर, अयोध्या, 23 दिसम्बर। थाने से चंद कदम दूर स्थित इनायतनगर डाकघर पर चोरों द्वारा तालों को काट दिया गया। परन्तु चोर डाकघर में रखें पैसों व अन्य सामानों को साफ करने में कामयाब नहीं हो सके। क्यों कि डाकघर इनायतनगर की तिजोरी व जरूरी कागजात इनायत नगर थाने के लॉकर में रखे जाते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह जब डाक कर्मी इनायत नगर डाक घर पहुंचे तो देखा कि डाकघर में लगे चार तालों को काट डाला गया है। शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी पोस्टमैन राजेश कुमार द्वारा इनायत नगर थाना पुलिस तथा उप डाकपाल शिवकुमार को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही उप डाकपाल शिवकुमार थाने पहुंचे और अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। इनायत नगर थाने से मात्र सौ मीटर दूर स्थित डाकघर में हुई चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल छा गया है तथा थाना पुलिस की सक्रियता को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। बताते चलें कि अभी 3 दिन पूर्व बीते 20 दिसंबर की रात यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा कुचेरा का भी जनरेटर चोरों ने पार कर दिया था। जिसका खुलासा भी आज तक इनायत नगर पुलिस नहीं कर सकी है। पुलिस की उदासीनता के चलते चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। इनायत नगर थाना पुलिस की नाक के नीचे बेखौफ चोरों द्वारा दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया गया है। व्यापारी नेता अरुण गुप्ता का कहना है कि पुलिस की उदासीनता के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं और थाना क्षेत्र की बाजारों के व्यापारी अब अपने आप को पूरी तरह से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने ताबड़तोड़ घट रही चोरी की घटनाओं के अभिलंब खुलासे की भी मांग की है।