अयोध्या, 23 दिसम्बर। अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एव उद्यमिता भवन में इग्नू अध्ययन केन्द्र में संचालित इग्नू पाठ्यक्रम के दिसम्बर माह की सत्रांत परीक्षा 2022 का निरीक्षण इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ0 कीर्ति विक्रम सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने केन्द्र समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा शुचिता एवं पारदर्शिता के साथ होती पाई गई। डॉ0 कीर्ति विकम सिंह ने केन्द्र द्वारा संचालित परीक्षा व्यवस्था में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ0 श्रीष अस्थाना, डॉ0 आशुतोष कुमार पाण्डेय, कीर्तिमान ओझा, धमेंन्द्र कुमार एवं संतराम सहित अन्य उपस्थित रहे। समन्वयक प्रो0 हिमांशु सिंह ने बताया कि इग्नू की सत्रांत परीक्षाएं केन्द्र पर दो पालियों में संचालित हो रही है। जिसमें 68 परीक्षार्थियों ने बीए, बीकॉम, बीबीए, एमए हिन्दी, एमए राजनीति शास्त्र, एमए सोशल वर्क, एम0कॉम की परीक्षा दी। इग्नू की सत्रांत परीक्षा 9 जनवरी 2023 तक चलेगी।