◆ मुलाकात के दौरान हंगामेदार रही स्थिति, विधायक के आश्वासन से भी असंतुष्ट दिखे प्रभावित


◆ विकास परियोजनाओं में मिल रहे मुआवजे को लेकर प्रभावितों में लगातार व्याप्त है नाराजगी


अयोध्या, 22 दिसम्बर। फतेहगंज रेलवे ओवर ब्रिज के प्रभावितों ने नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से मुलाकात किया। ओवरब्रिज निर्माण में मिल रहे मुआवजे से प्रभावित असंतुष्ट है। वह प्रशासन से पुनः मुल्यांकन कराकर मुआवजा की राशि को लेकर निर्णय लेने की मांग कर रहे है। इससे पहले प्रभावितों ने एडीएम प्रशासन से भी मुलाकात की थी। विधायक से मुलाकात के दौरान हंगामेदार स्थिति बनी रही।

फतेहगंज में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है। जिसमें 92 लोग प्रभावित हो रहे है। प्रशासन अभी तक केवल पांच रजिस्ट्री करा पाया है। निर्माण के मूल्यांकन को लेकर नाराज स्थानीय व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल विधायक से मिलने उनके आवास पर पहुंचा। विधायक ने व्यापारियों से प्रकरण को लेकर चर्चा की तथा उन्हें समझाने का प्रयास किया। परन्तु इस दौरान गहमागहमी की स्थिति रही। विधायक आवास से वापस लौट रहे व्यापारियों ने बताया कि अभी वह मुआवजे को लेकर असंतुष्ट है। पुनः मूल्यांकन की मांग की जा रही है।