अयोध्या, 21 दिसम्बर। नाका बाईपास स्थित जय कॉन्प्लेक्स में बैटरी से संचालित ऑटो एपीटी इंडिया मोटर्स शोरूम का उद्घाटन हुआ। भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया। शोरूम में पहली बार 7 सीटर आरटीओ के द्वारा प्रमाणित बैटरी से चलने वाला ऑटो उपलब्ध होगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस बैटरी ऑटो को किस्तों में भी खरीदा जा सकता है। शोरूम के प्रोपराइटर गिरीश तिवारी ने बताया कि भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह के द्वारा हमारे शोरूम का उद्घाटन किया गया है जिसमें आधुनिक सुविधा से लैस बैटरी से चलने वाला ऑटो उपलब्ध होगा। इस आधुनिक ऑटो में 5 बैटरी अलग ही हैं जोकि इस ऑटो को 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने में मदद करता है। यह बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक के द्वारा लोन पर भी हमारे यहां से खरीदा जा सकता है। शोरूम के सेल्स मैनेजर आशुतोष पांडे ने बताया कि लेड बैटरी से संचालित यह ऑटो की बैटरी की वारंटी लगभग डेढ़ से 2 साल रहती है यानी कि 2 साल बाद जब बैटरी नहीं लेते हैं तो आप की पुरानी बैटरी भी दस हज़ार रुपये में वापस हो जाती है। लगभग 30 प्रतिशत के ऋण पर कोई भी इस बैटरी ऑटो को फाइनेंस करा सकता है।