अयोध्या, 13 दिसम्बर। थाना कैंट क्षेत्र के रहने वाले अरुण सिंह का आरोप है कि उन्होने अपनी निजी भूमि पर ऋण लेकर शोरुम बनवाया तथा उसे एक कार कम्पनी को तीन साल के लिए अनुबंध पर दिया। अनुबंध खत्म होने के बाद भी कार कम्पनी के द्वारा उसका शोरुम खाली नहीं किया जा रहा है। अरुण सिंह ने बताया कि जब अनुबंध खत्म होने पर हमने उसमें बढ़ाने की बात कही तो कंपनी के जिम्मेदारों ने यह कह कर मना कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में हमारा काम नही चल रहा है। हम सिटी में शोरूम खोलेंगे इसे 10-12 दिन में ही खाली कर देंगे। इसके बाद जब 1 दिसम्बर को उन्होंने फिर बात की तो उन्हें मैनेजर ने ऑफिस बुलाकर डारेक्टर से बात कराया जिसके बाद उन्हें धमकी दी गयी। धमकी मिलने के बाद परेसान अरुण सिंह एसडीएम सोहावल से लेकर जिलाधिकारी तक चक्कर काटते रहे लेकिन जब किसी ने उनकी फरियाद नही सुनी। तो थक हार कर उन्होंने मंगलवार को शोरूम में ताला लगा दिया। जिसके बाद अब उन्हें पुलिस धमका रही है कि वह कार कंपनी को समय दे नही तो बुरे फ़ंस जाएंगे। थाना कैंट के प्रभारी रतन शर्मा ने बताया कि मामला अदालत में है ऐसे में हम क्या कर सकते है दोनो पक्षो को शांति बनाए रखते हुए सक्षम अधिकारी से आदेश लाने की बात कही जा रही है। जब मामला सिविल कोर्ट में हो तो ऐसे में पुलिस क्या कर सकती है।