अयोध्या, 13 दिसम्बर। रामपथ के रुट पर इलेक्ट्रिक बस चलेगी। इसको लेकर प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था देख रहा है। जहां ट्रांसफारमर, चार्जिंग प्वाइंट लगाया, वाटर कूलर व बसवे जा सके। एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि हम लोग रामपथ का निरीक्षण कर रहे है। जहां 20 मीटर जमीन है वहां हमें कोई दिक्कत नहीं है। जहां हमें ट्रासफारमर, वाटर कूलर व चाजिंग प्वाइंट बसवे अपनी सरकारी जमीन पर निकालना है। उसकी हम सर्वे कर रहे है। जिससे भविष्य में हमें कोई दिक्कत न होने पाये। सर्वे की कम्पनी आ गयी है। वह अपना सर्वे कर रही है। रिकाबगंज से नयाघाट 20 मीटर है। रुट पर बसवे निकालने है चाजिंग प्वाइंट निकालने है जिससे वह 20 मीटर में बाधा न बने।