अयोध्या, 20 दिसंबर। घने कोहरे का असर दिखना शुरू हो गया है। लखनऊ हाईवे पर तहसील पुर टोल प्लाजा आठ नंबर बूथ पर डबल डेकर बस पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरटीओ विभाग की गाड़ी बस का पीछा कर रही थी। दुर्घटना में 15 से अधिक लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। बस में सवार बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले मोहम्मद सद्दाम ने बताया सुबह करीब 6:30 बजे ड्राइवर बस को संभाल नहीं पाया बस पलट गई बस पलटने का कारण सोने की वजह से पता नहीं लग पाया वही टोल प्लाजा के असिस्टेंट टोल मैनेजर ने बताया कि आरटीओ की गाड़ी यहां पर लगी थी ।जो इस बस को दौड़ाई । बस टोल प्लाजा पर आकर पलट गई ।उसका आरोप यह भी था कि टोल प्लाजा के500 मीटर की रेंज में आरटीओ सेल टैक्स द्वारा चेकिंग लगाई जाती है। घायलों में ड्राइवर मोहम्मद कमरुद्दीन निवासी दरभंगा बिहार मोहम्मद नसीम उम्र 37 वर्ष , मोहम्मद सादुला उम्र 7 वर्ष मोमिना खातून उम्र 45 वर्ष शबनम उम्र 16 वर्ष सभी निवासी दरभंगा बिहार ममता उम्र 32 वर्ष परी उम्र 3 वर्ष अंजलि उम्र 4 वर्ष देवराज उम्र 11 वर्ष रेनू उम्र 39 वर्ष शामिल है। सभी बिहार के रहने वाले हैं।