अयोध्या, 10 दिसम्बर। भोजपुरी फिल्म विवाह 3 की अयोध्या में शूटिंग के बारें में अभिनेत्री आम्रपाली दुबे व अभिनेता चिंटू पाण्डेय ने जानकारी दी। फिल्म को लेकर झुनझुनवाला डिग्री कॉलेज पर प्रेस कॉन्फ्रेंस फिल्म की लांचिंग के बारें में उन्होने बताया।

भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने बताया कि फिल्मों में आने के लिए मुझे कोई खास संघर्ष नहीं करना पड़ा।मैंने ऑडिशन दिया और सिलेक्शन हो गया। मुझे संघर्ष नहीं करना पड़ा। मैं खुद किस्मत रही हूं और अगर संघर्ष किया भी तो मैं पुरानी बातों पर रोती नहीं हूं। मुझे खुशी कि मुझे संघर्ष करने के बाद मुझे उसका फल मिला है. बस ऐसे ही भगवान मेरी मेहनत को देखते रहे और फल देते रहे।वही बच्चों के फिल्मी कैरियर पर आम्रपाली दुबे ने कहा कि अपने बच्चों को प्रोत्साहन देना चाहिए। अगर पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ खड़े हो गए उनका साथ देने लगे तो ना कोई उनका फायदा उठा सकेगा ना ब्लैकमेल कर सकेगा। माता-पिता साथ हैं तो कोई भी बेटियों का फायदा नहीं उठा पाएगा। अपनी बेटियों को अपना दोस्त बना कर रखिए ताकि भरोसे के लिए उनको कहीं और ना जाना पड़े। जहां वह धोखा खाए। बता दे कि अयोध्या में भोजपुरी फिल्म विवाह 3 की शूटिंग चल रही है।