अंबेडकर नगर, 9 दिसम्बर। आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने के बाद नगर निकाय के चुनाव में संभावित प्रत्याशियों ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से टिकट की दावेदारी को लेकर राजनीतिक शतरंज की बिसात बिछानी शुरू कर दी है।नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की यदि हम बात करें तो यह सीट आरक्षण की सूची जारी होने के बाद महिला के लिए सुरक्षित हो गई है। हालांकि इस पर आपत्ति की तिथि अभी बाकी है जिसे औपचारिकता ही बताया जा रहा है। आरक्षण सूची में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की सीट सामान्य महिला वर्ग के खाते में जाने के कारण चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी अपने परिवार के महिला सदस्यो के चुनाव लड़ाने के लिए जरूरी अहर्ता रखने वाले कागजी कोरम को पूरा करने में जुट गए हैं। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की सीट पर युवा भाजपा नेता ओमकार अपनी माता शिव कुमारी गुप्ता के नाम पर चुनाव लड़ने का निर्णय कर भारतीय जनता पार्टी से दावेदारी जता रहे है। युवा एवं तेजतर्रार नेता के रूप में उभरे ओमकार गुप्ता के प्रचार अभियान एवं समाज में उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इन्हंम भारतीय जनता पार्टी के टिकट का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है। जबकि भारतीय जनता पार्टी से ही राधेश्याम वर्मा ने अपनी पत्नी मंगेश वर्मा को, पिछले चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके राम कुमार गुप्ता अपनी पत्नी रेखा गुप्ता को, राजेंद्र निषाद अपनी पत्नी हीरावती को, रामबचन निषाद अपनी पत्नी मनभावती को लेकर भारतीय जनता पार्टी से अपनी दावेदारी जता रहे हैं। सपा से समाजवादी पार्टी के नेता चंद्रभान यादव चेयरमैन रह चुकी अपनी पत्नी दुर्गावती को, समाजवादी पार्टी के युवा नेता फैजान खान अपनी पत्नी सबा खान को तो बहुजन समाज पार्टी से सैयद गौस अशरफ अपनी पत्नी वर्तमान चेयरमैन शबाना खातून का बहुजन समाज पार्टी से कंफर्म टिकट मानकर चुनावी चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। हालांकि बहुजन समाज पार्टी से कई और नेता भी चुनावी मैदान में आने के लिए सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।इसी के साथ बहुजन मुक्ति मोर्चा से प्रियंका गौतम, आजाद समाज पार्टी से गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डू के साथ विभिन्न पार्टियों से कई और दावेदार भी अपने परिवार की महिला सदस्यों को लेकर चुनावी मैदान में उतरने का टिकट लेने के लिए पार्टी के दफ्तरों में लाइन लगाए हुए हैं। वही नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के चुनावी मैदान में सभी प्रत्याशी अपने अपने तरीके से चुनाव प्रचार अभियान को गद्दे रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा चर्चा नगर पंचायत क्षेत्र में युवा भाजपा नेता ओमकार गुप्ता के द्वारा सोशल मीडिया एवं जमीनी स्तर पर किए जा रहे तूफानी प्रचार प्रसार को लेकर है। अपनी टीम के साथ जिस तरह से ओमकार गुप्ता एक दूसरे के सुख दुख में शामिल हो रहे हैं। उससे दिन पर दिन उनके समर्थकों की संख्या बढ़ रही है। युवा भाजपा नेता ओमकार गुप्ता की हिंदुत्ववादी छवि एवं बढ़ती लोकप्रियता के चलते उनकी पार्टी के कई दावेदारों के साथ-साथ विपक्षी पार्टी के दावेदार भी चिंतित हैं।चर्चा यह भी है कि यदि ओमकार भारतीय जनता पार्टी से टिकट पाते हैं। तो अन्य विपक्षी पार्टियों के लिए एक चुनौती के रूप में साबित होंगे। उनके कई समर्थकों का यहां तक भी कहना है कि यदि किसी कारणवश भारतीय जनता पार्टी ओमकार गुप्ता को चुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित नहीं करती है।तो उन्हें निर्दल चुनाव मैदान में कूद जाना चाहिए। क्योंकि नगर निकाय का चुनाव पार्टी के साथ-साथ व्यक्तिगत छवि पर लड़ा जाता है। जिसमें ओमकार गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के अन्य दावेदारों में सबसे आगे दिखाई पड़ रहे हैं।फिलहाल सोशल मीडिया एवं जमीनी स्तर पर प्रचार अभियान को धार देने में कोई भी दावेदार एक दूसरे से पीछे नहीं है। और चुनावी शतरंज की चाल में अपना टिकट पक्का करने के लिए अपने ही मोहरों पर दांव लगा रहे हैं।