अयोध्या, 9 दिसम्बर। प्रदेश व्यापी जीएसटी सर्वे, छापे को अभिलंब रोके जाने के संबंध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष कविंद्र साहनी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया जीएसटी सर्वे के कारण व्यापारी वर्ग भयग्रस्त व दहशत में है। इस सर्वे से इंस्पेक्टर राज और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा और व्यापारी समाज का उत्पीड़न होगा। जिससे इमानदार व्यापारी परेशान होंगे। पिछले कई दशकों से यह सर्वे बंद थी। लेकिन विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा शिकायत के आधार पर सर्वे का कानून जीएसटी में है। वर्तमान में प्रदेश के सभी बाजारों में चल रहे जनरल सर्वे से व्यापारियों में दहशत है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महामंत्री रमेश चौरसिया, युवा जिला अध्यक्ष मानव मेहरोत्रा, नगर महामंत्री प्रेम नाथ राय, महानगर युवा अध्यक्ष अमित चौरसिया, महामंत्री रितेश चौरसिया, दिग्विजय गर्ग ,अजीत आर्य, अर्पित भारद्वाज, सौरभ सरीन, राजेश एवं अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।