◆ महाविद्यालय के छत पर चढ़ गये छात्र, दो छात्रों ने लगाई छलांग

◆ 12 को होना था चुनाव, रोक के बाद महाविद्यालय हुआ था तीन दिन के लिए बंद

अयोध्या, 9 दिसम्बर । साकेत महाविद्यालय में छात्रों का जबरदस्त हंगामा देखा गया। महाविद्यालय के भीतर बड़ी संख्या में छात्रों ने नारेबाजी की। आन्दोलनरत छात्रों ने महाविद्यालय की छत से छलांग भी लगा दी। हालांकि किसी को इसमें चोट नहीं आयी। पुलिस ने तीन छात्रों को हिरासत में लिया है। वहीं प्रदर्शन से महाविद्यालय का काफी नुकसान भी हुआ है।

साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य अभय सिंह ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रदर्शन छात्रों ने किया। पहले छात्रों ने धरना दिया उसके बाद ताला तोड़कर छत पर चले गये। पहले चुनाव की तारीख पांच थी फिर प्रशासन के कहने पर उसे 12 कर दिया गया। इसके बाद प्रशासन के कहने पर चुनाव फरवरी तक टाल दिया गया। तीन महाविद्यालय सुरक्षा का देखते हुए बंद करना पड़ा। अन्यथा आज से ज्यादा स्थिति खराब हो जाती। महाविद्यालय का छात्रों ने पचीसों हजार का नुकसान किया। भीड़ जब छत पर पहुंची को एक छात्र सम्हल न पाने के कारण गिर गया। यहां प्रदर्शन करने वाले अधिक्तर बाहरी थे। जिनको रोक पाना महाविद्यालय प्रशासन के बस की बात नहीं थी। फरवरी में चुनाव कराना प्रशासन के उपर है। प्रवेश तो साल भी समाप्त नहीं होगा। सेमेस्टर एग्जाम की नयी शिक्षा नीति आ गयी है। जब भी इलेक्शन हुए है कभी पूरा प्रवेश हो ही नहीं पायेगा। जिन बच्चों ने प्रदर्शन किया है उन पर कालेज की तरफ से करवाई नहीं होगी। प्रदर्शन के दौरान एडीएम सिटी, सीओ अयोध्या सीओ सिटी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।